साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ाते हैं मेले – सभापति

sujangarh Fair

प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक उद्योग आस-पास द्वारा एन.के. लोहिया स्टेडियम में आयोजित आस-पास फेस्टीवल का शुभारम्भ काशीपुरीश्वरी महादेव मन्दिर के महन्त कानपुरी जी महाराज के सानिध्य में नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी व आयुक्त देवीलाल ने फीता काट कर किया। इसके पश्चात कानपुरी जी महाराज, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, आयुक्त देवीलाल ने पं. भवानीशंकर मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गणेश पुजा की। तत्पश्चात मेले का अवलोकन करते हुए इसकी सराहना की। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए महन्त कानपुरी जी महाराज ने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति की पहचान है। मेलों से आपसी प्रेम एवं सद्भाव बढ़ता है।

सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने मेलों को साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बताते हुए कहा कि आस-पास समाचार पत्र द्वारा आयोजित फेस्टीवल में एक ही छत के नीचे पूरा सामान उपलब्ध है। आयुक्त देवीलाल ने आस-पास की सराहना करते हुए कहा कि मेले सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर पार्षद पवन चितलांगिया, आवेश राव, इकबाल खान, मो. मुंशी चौहान, पूर्व पार्षद घनश्यामनाथ कच्छावा, रविकुमार घासोलिया आदि भी उपस्थित थे। अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। मेगा ट्रैड फेयर के प्रबन्धक मुकेशसिंह परिहार ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। व्यवस्थापक गुरूजी हनुमानप्रसाद शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here