सुजानगढ़ के राजकीय महाविद्यालय से स्नातक जयपुर के सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के एसिसटेन्ट प्रोफे सर डा. नकूलेश्वर दत्त जसूजा को रिसर्च में उत्कृष योगदान के लिए बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ में 26 वें ऑल इण्डिया कांग्रेस ऑफ जूलोजी एण्ड इन्टरनेशनल सिमपोसिम ऑन इनोवेशन इन एनीमल साइन्स फॉर फूड सिक्यूरिटी, हेल्थ सिक्यूरिटी एण्ड लाइवहुड 2015 के उपलक्ष पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डा. जसूजा को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। डा. जसूजा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 40 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किये गये हैं। वर्ष 2011 में गोल्ड मेडल से सम्मानित डा. जसूजा ने अपनी स्नातक स्तर का अध्ययन राजकीय महाविद्यालय सुजला सुजानगढ़ में किया था। डा. जसूजा ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर सुजला महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।