जिला कलेक्टर अर्चना सिंह ने बुधवार को उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर अर्चना सिंह ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान उपखण्ड कार्यालय के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ,तहसीलदार कुंजबिहारी शर्मा ,सहित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर न्यामा गांव की एक महिला ने रास्ते के विवाद को लेकर व रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिला कलक्टर ने उक्त महिला को कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया।