
दिशा शेखावाटी एनजीओ की सचिव अमृता चौधरी के नेतत्वृ में जयपुर में आयोजित अरबन हार्ट बाजार में नेशनल हैण्डलूम की स्टॉल का निरीक्षण मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे ने किया। अमृता चौधरी व वार्ड पार्षद गणेश मण्डावरिया, मुकेश गोदारा ने मुख्यमंत्री का स्टॉल पर शॉल ओढाकर स्वागत किया। पार्षद गणेश मण्डावरिया ने बताया की दिशा शेखावाटी एनजीओ सुजानगढ़, रतनगढ़ तहसील में चार सौ महिलाओं को रोजगार देने का काम कर रहा है। इस मौके पर विख्यात डिजाईनर लैला तैयब व उर्जा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री राजे ने स्टॉल पर सजायी गयी साड़ियां, दुपट्टा, हस्तकला के द्वारा निर्मित विभिन्न वेशभूषाओं की सराहना की।