नि:शब्द किलर है डायबिटीज

Diabetes

ब्रह्मकुमारी एवं माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित अलविदा डायबिटीज शिविर का शुभारम्भ ब्रह्मकुमारीज माउण्ट आबू के ग्लोबल अस्पताल के डायबिटीज विशेषज्ञ डा. श्रीमंत कुमार, उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी गणेशमल सोमानी, सुजानगढ़ संचालिका बी.के. सुप्रभा, चूरू संचालिका बी.के. सुमन तथा माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट की संचालिका व गोपालपुरा सरंपच सविता राठी तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक करणीसिंह शेखावत ने दीप प्रज्जवलन कर किया। शिविर में कुमारी नव्या ने नृत्य प्रस्तुति दी। अतिथियों का स्वागत बी. सुप्रभा व ब्र.कु. बालकिशन ने तिलकार्चन एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।

ब्रह्मकुमारीज माउण्ट आबू के ग्लोबल अस्पताल के डायबिटीज विशेषज्ञ डा. श्रीमंत कुमार ने उपस्थितजनों को बताया कि डायबिटीज व मोटापा एक सुनामी है, जिससे बचना अत्यधिक आवश्यक है। डायबिटीज व मोटापे को नि:शब्द किलर बताते हुए श्रीमंत कुमार ने पावर प्रजेन्टेशन के साथ विस्तार से डायबिटीज की विवेचना करते हुए इसके कारण एवं इसे नियंत्रण करने के सरल उपाय बताये। डा. श्रीमंत कुमार ने इनसे बचने के लिए राजयोग के साथ व्यायाम करने एवं खान-पान में सुधार करने के बारे में जानकारी देते हुए इके लिए आज की जीवन शैली को उत्तरदायी बताया। जिसमें सुधार कर डायबिटीज को सदा अलविदा किया जा सके। दो दिवसीय शिविर के प्रथम दिन सहज खान-पान करते हुए भी डायबिटीज को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है? इसके बारे में विस्तार से बताया। संचालन गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here