
मारवाड़ी युवा मंच की मुख्य शाखा एवं महिला शाखा सखियां द्वारा महा डांडिया रास का आयोजन किया गया। सेठिया गेस्ट हाऊस में आयोजित डांडिया रास कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष नवरतन मल सुराणा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मंच के प्रान्तीय अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, किरण गुप्ता, सुरेन्द्र भट्टड़, लादूसिंह, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, शंकरलाल सामरिया, घनश्यामनाथ कच्छावा, डा. एस.एन. सक्सेना, सत्यनारायण अरोड़ा, हीरालाल तंवर, कमला सिंघी, पार्षद मधु बागरेचा का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
मंच के प्रान्तीय अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने शहर में पहली बार डांडिया रास का आयोजन करने पर प्रकाश सोनी व शर्मिला सोनी को बधाई दी। डांडिया रास में भाग अनेक महिला एवं पुरूषों ने भाग लिया तथा अनेक गणमान्य जनों ने उपस्थित रहकर सभी का उत्साहवर्द्धन किया। प्रकाश सोनी व शर्मिला सोनी ने आगन्तुकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।