अचानक तेज बिजली से जला इलेक्ट्रोनिक्स सामान

Bright Power

अचानक तेज बिजली आने से कस्बे के होली धोरा मोहल्ले में एक दर्जन मकानों में बिजली का सामान जलकर राख हो गया। सैजू खान ने बताया कि शनिवार शाम अचानक तेज बिजली आने से मोहल्ले के असमल पुत्र खाजू खां, नबी रसूल पुत्र फैजू खां, असलम पुत्र अहमद खां, इलियास खां पुत्र कादर खां, मुबारिक खां पुत्र सवाई खां, आरीफ खां पुत्र मुश्ताक खां सहित अनेक लोगों के घरों में टी.वी., फ्रि ज, एलसीडी, पानी की मोटरें, पंखे, बल्ब, ट्यूबलाईटें जल गई। पार्षद इकबाल खान ने बताया कि बिजली के तेज पावर से हुए नुकसान के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम से मुआवजे की मांग की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here