101 बालिकाओं को साइकिल वितरित

Bicycle distributed

राजकीय कनोई उच्च बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या सन्तोष वीर की अध्यक्षता में आयोजित साइकिल वितरण समारोह में 101 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। प्रधानाचार्या सन्तोष वीर ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक खेमाराम मेघवाल को विद्यालय की स्थिति की जानकारी देते हुए स्टाफ लगाने की मांग की।

विद्यालय के भामाशाह प्रतिनिधि निर्मल भूतोड़िया ने विद्यालय विकास के लिए सहयोग करने एवं कनोई परिवार की कड़ी के रूप में कार्य करते रहने का आश्वासन दिया। सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। घनश्यामनाथ कच्छावा, गिरधर भोजक ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। शंकरलाल सामरिया ने विद्यालय को दस पंखे भेंट किये। विद्यालय में संचालित एसयुपीडब्ल्यू शिविर का गणेश ढ़ाका व सीमारानी सैनी ने अवलोकन किया। प्रधानाचार्या सन्तोष वीर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रहलाद जाखड़, भंवरलाल गिलाण आदि उपस्थित थे। संचालन अल्ताफ भाटी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here