

भौजलाई रोड़ के निवासियों ने उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य को ज्ञापन सौंपकर भु माफिया गिरोह द्वारा अवैद्य अतिक्रमण कर निर्मित की गई दुकान को तुड़वाने एवं दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि भौजलाई रोड़ पर वार्ड नं. 40 में गैर मुमकिन सिवाय चक भूमि खसरा नं. 963 तादादी एक बीघा तीन बिस्वा है, जिस पर शनिवार व रविवार की छुट्टी का अवसर देखकर भु माफिया गिरोह द्वारा दुकान का निर्माण करवा लिया गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व में सुजानगढ़ थाना अधिकारी को भी लिखित सूचना दी गई थी, जिस पर उन्होने अतिक्रमियों को अवैद्य निर्माण नहीं करने के लिए पाबन्द भी किया था।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि अतिक्रमी सरकारी भुमियों पर अतिक्रमण कर उन्हे बेच देते हैं। पूर्व में भी राजमार्ग संख्या 65 पर अवैद्य अतिक्रमण कर दुकानों की बिक्री इनके द्वारा की जा चूकी है। ज्ञापन में बताया गया है कि पुलिस द्वारा मौके से लाठियां, शराब की बोतलें एवं धारदार हथियार बरामद किये गये थे। ज्ञापन के साथ प्रतिनिधि मण्डल ने थानाधिकारी को सौंपे गये पत्र की प्रतिलिपी भी सौंपी है, जिसमें हीरालाल पुत्र मोहनराम डूकिया, जगदीशसिंह फौजी, मांगूसिंह लाडखानी व नारायण डूकिया एवं 15-20 अन्य आदमियों पर जबरन लाठियां लेकर गुवाड़ व सार्वजनिक चौक की भूमि पर व्यवसायिक निर्माण कर अतिक्रमण करने की शिकायत के साथ ही खुन खराबा होने की आशंका जाहिर की गई थी। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में सुरेन्द्र भार्गव, एड. तिलोकचन्द मेघवाल, मुकेश दायमा, हनुमान प्रजापत सहित अनेक लोग शामिल थे। ज्ञापन पर सुरेन्द्रसिंह, दिनेश प्रजापत, राजू बावरी, विक्रमसिंह, सवाईसिंह, रामनिवास रैगर, रणधीरसिंह सहित अनेक मौहल्लेवासियों के हस्ताक्षर है।