ठगी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

Australia

कबूतरबाजी के नाम पर साढ़े 12 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 27 सितम्बर को सुरेंद्र पुत्र सीताराम पारीक निवासी वार्ड न. 34 सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि धीरज निवासी बीकानेर, अशोक व गोलू प्रजापत निवासीगण जालंधर व हसन निवासी गंगानगर ने मेरे भतीजे मुरली मनोहर को साढ़े बारह लाख में ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात कही।

जिस पर आरोपियों ने मुरलीमनोहर को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर साढ़े बारह लाख रूपये व पासपोर्ट हमसे ले लिये। उसके बाद आरोपियों ने ना तो मुरली मनोहर को विदेश भेजा और ना ही पैसे वापस दिये। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जालन्धर निवासी अशोक उर्फ बिट्टू एवं उसके पुत्र लोकेश उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर न्यायाधीश ने आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here