वृत क्षेत्र के साडंवा पुलिस ने गत दिनो ग्राम सारोठिया में हुई चोरी के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर पर नन्दकिशोर स्वामी उर्फ राजेश स्वामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार नन्दकिशोर स्वामी को सालासर पुलिस ने विभिन्न चोरियो के आरोप में गिरफ्तार किया था । बरामदगी के बाद पुलिस ने उसे न्यायलय में पेश किया न्यायलय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये थे। साडंवा पुलिस न्यायलय से प्रोडक्शन वारंट लेकर नन्दकिशोर को गिरफ्तार किया है।