डूगंर बालाजी रोड़ पर एक बाईक सवार व्यक्ति व महिला की बुधवार शाम को कार से टक्कर होने पर घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस के हैड कास्टेबल अर्जुनराम ने बताया कि डूगंर बालाजी मन्दिर से गोपालपुरा जाने वालें रास्ते पर एक कार व बाईक की टक्कर हो गयी। जिसमें बाईक सवार एक महिला व पुरूष घायल हो गये। घायलो को सरकारी अस्पताल लाया गया। पुलिस ने बताया कि घायल महिला खेतू देवी निवासी बीदासर व मुन्शी पुत्र निजामुदीन तेली निवासी बीदासर को गभींर घायल होने पर प्राथमिक उपचार करने के बाद हाई सेंटर रैफर कर दिया।