रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट में दो घायल

sujangarh

निकटवर्ती ग्राम खुडी में खेत के रास्ते को लेकर दो गुटो में हुई मारपीट में दो जने घायल होगए । मारपीट में धायलो को सरकारी अस्पताल सालासर आया गया जहां चिकित्सको ने एक जने को सीकर रैॅफर कर दिया । पुलिस सूत्रो के अनुसार दो परस्पर मामले सालासर थाने मारपीट के दर्ज हुए है । ग्राम खुडी के नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने लिखित रिपोर्ट दी कि मै व गांव का ही किशन सिंह सुबह पानी के टेंकर को लेकर जा रहे थे जब हम गांव के ही हुलास नाई के घर के सामने पहुंचे तो खेत के रास्ते को लेकर गोपीराम, कानाराम, सरोज देवी, मंजूदेवी, केशर देवी, मुकेश देवी ये लेाग सावतंिसह, लकूसिंह , रणवीरसिंह के साथ आपस में झगड रहे थें और बोल रहे थे की इस रास्ते से नही जाने देंगे इनको देख कर हम दोनों ने उनको समझाने की कोशिश की तो कानाराम जिसके हाथ में फसल काटने वाला कसिया था उससे मेरे सिर पर वार किया व सरोज देवी ने मेरे हाथ पकड लिये और गोपीराम ने किशनसिंह के सिर पर वार किया जिससे हम दोनेंा नीचे गिर गये इसके बाद पास में खडे लकूसिंह, सांवत सिंह ने बीच बचाव करके जैसे तेसे बचाव किया व पुलिस थाने में सूचना दी व एम्बूलैंस कों बुलाया जिस पर मौके पर पहुंची एम्बूलैंस से हमें सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया मगर किशनसिंह के सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसे सीकर रैफर कर दिया गया ।

नरेन्द्र सिंह ने इन लोगों के खिलाफ जान से मारने की नियत को मुकदमा दर्ज करवाया है मौके पर गई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी विका्रंतशर्मा कर रहे है। वही दूसरी और से सरोजदेवी पत्नी सांवरमल जाट निवासी खुडी ने नारसिंह,किशनसिंह,सावंतसिह,प्रेमंिसह,नेमीचंद,लकूंिसह, रणजीतंिसह, सेाहनंिसह, नंदलाल,सुगनचंद, नरपतंिसह,महै्रंन्द्रंिसह, भागीरथसिंह, दुलाराम, नोरंगलाल, रामाकिशन, पेमाराम दलपतसिंह के खिलाफ मारपीट व मंगलसूत्र छीनकर ले जाने, साथ ही खेत में नाजायज प्रवेश कर फसल को नुकसान पहुंचाने व बेवजह रास्ता बनाये जाने और छेडछाड करने का आरोप लगाया है दोनो की और से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तफतीस चल रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here