चोरों की कारस्तानियों से आमजन में भय

Thieves

कस्बे में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए पुलिस का ध्येय वाक्य आम जन में विश्वास अपराधियों में भय असर विपरित नजर आने लगा है। थोड़े-थोड़े समय के अन्तराल से हो रही चोरियों ने आम जन में भय और चोरों के विश्वास को मजबूत किया है। पुलिस की रात्री गश्त, मुखबीर की सूचना सहित सभी प्रकार के प्रयासों को धत्ता बताते हुए चोर नियमित रूप से चोरियां कर रहे है और पुलिस एक भी चोरी का खुलासा करने का दावा नहीं कर पा रही है। कस्बे के वार्ड 42 में रहने वाले डालूराम पुत्र गोरधनलाल जाट अपने घर पर शनिवार की रात्रि को सो रहे थे।

घर के आंगन में उनकी पत्नी सो रही थी। तभी रात्रि को चोर उनके घर आये और कमरे का ताला तोड़ने के बाद आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी चाबी से लॉकर खोलकर कीमती सामान चोरी कर लिया। डालूराम जाट ने बताया कि चोरों ने उसकी जेब से 13 हजार रुपये नकद, 2 सोचे की चैन, 2 सोने की अंगूठी, 1 मंगलसूत्र व 1 मोबाईल चोरी कर ले गये। डालूराम ने बताया कि मेरी पत्नी के जाग होने पर चोर भाग गये, जिनमें से एक चोर की चप्पल मौके पर ही छूट गई। रात्रि में लोगों ने चोरों के खोजों का पीछा किया तो पला चता कि चोर इससे पहले कई घरों के आगे रैकी करने के लिए पहले ही घूम चुके थे।

इसी प्रकार वार्ड न. 13 के सत्यव्रत शर्मा के घर पर किराये रहने वाले ललित शर्मा जोधपुर अपनी बेटी से मिलने के लिए परिवार सहित 24 सितम्बर को गये थे। 26 सितम्बर की रात्रि को वापस आये तो पाया कि तीन कमरों के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने एक-एक कमरे व आलमारी को खंगाला लेकिन कीमती सामान नहीं होने के कारण चोरों को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली। ललित ने बताया कि उसके 4 हजार रुपये चोरी हो गये। जबकि मकान मालिक के चोरी गये सामान का उनके पास कोई आंकलन नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here