पचांयत समिति परिसर सभागार में शनिवार को ई-मित्र संचालको ,नगरपरिषद ईओ ,बीडीओ सहित अन्य अधिकारीयो की विडीयो कान्फ्रेंसिग होगी । विडीयो कान्फ्रेंसिग की अध्यक्षता मुख्य रजिस्ट्रार ई-मित्र करेंगें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जन्म-मृत्यु पंजीयन का कार्य ई-मित्र केन्द्रो पर प्रारंभ करने पर चर्चा होगी ।