निकटवर्ती ग्राम चारिया की रोही मे एक व्यक्ति ने पेड पर रस्सी का फंदा गले में डाल कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस सूत्रो के अनुसार ग्राम चारिया के जीवणराम पुत्र भोमाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि मेरा भाई मगनाराम (47) जो मानसिक रूप से बिमार था कल रात को खेत से परिवार के सदस्य गांव आगया उसे साथ चलने के लिए कहा तो वह बाद में आने के लिए कहा । काफी समय तक घर नही लोटने पर खेत मे रोहडे के पेड फासी का फंदा गले में डाल कर जीवन लीला समाप्त कर ली । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।