आवारा सुअरो का आतंक इस कदर छाया कि खेतो में प्रवेश कर काश्तकारो की खडी फसलो को चौपट करने में तुले हुए है । महावीर पोसवाल ने बताया कि ग्राम ठरडा में किसानो के खेतो में खडी फसलो को सुअरो झुूड धुस कर फसलो को बर्बाद करने से किसान परेशान है 7 पोसवाल ने नगरपरिषद के आयुक्त को लिखित एवं मोखिक शिकायत कर चैतावनी दी है कि तीन दिनो में आवारा सुअरो पर सिकन्जा नही कसा गया तो किसानो को मजबूरन आन्दोलन की राह अपनानी पडेगी और न्यायलय की शरण में जाना पड सकता है । किसानो ने बताया कि बडी मुश्किल से काश्तकार खेती करता और खडी फसलो को सुअरो नष्ठ करने से किसानो की उम्मीदो पर पानी फैरने से किसानो के सपने टुट रहे । एक तरफ बरसात के अभाव में किसानो को चिन्ता सता रही है वही सुअरो के आंतक से किसान परेशान है ।
इनका कहना
सुअरो के मालिको को नगरपरिषद के द्वारा नोटिस दिया जाकर सुअरो को बाडे के लिए हिदायत दिगई है फिर भी सुअरो के मालिक कोई कार्यवाही की गई तो नगरपरिषद कार्यवाही करेगी । सिकन्दर अली खिलजी ,सभापति नगरपरिषद सुजानगढ