सब्जी मंडी से आवारा पशुओ की धरपकड शुरू

Stray animals

नगरपरिषद ने बुधवार को सब्जी मंडी से आवारा पशुओ की धरपकड शुरू की । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपरिषद के सभापति सिकन्दर अली खिलजी ,उप सभापति बाबुलाल कुलदीप के सान्निध्य में नगरपरिषद के कर्मी ने आवारा फिर रही गायो एवं गोद्वो को पकड कर नगरपरिषद की फाटक में डाला गया । सिकन्द्रर अली एवं बाबुलाल कुलदीप ने गौशाला में स्थापति की फाटका का निरीक्षण किया । नगरपरिषद के कर्मी ने बताया कि सब्जी मंडी के पास पच्चीस आवारा पशुओ को फाटक में डाला गया ।

सिकन्दर अली ने बताया कि एक अभियान चला कर आवारा पशुओ फाटक में रखने की व्यवस्था नगर परिषद ने की है । खिलजी ने बताया कि सुअरो को पकडने की कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाएगी । ठरडा रोड सिथत खेतो में सुअरो धुस कर फसलो को नष्ट करने की शिकायत पर सभापति सिकन्द्रर अली एवं उप सभापति बाबुलाल कुलदीप ने खेतो में जाकर फसलो का जायजा लिया । इस मौके पर महावीर पोसवाल ने स¸ुअरो के आतंक के शिकार काश्तकारो ने नगरपरिषद को लिखित शिकायत कर सभापति को बताया कि सुअरो ने खडी फसलो को बर्बाद करने पर किसानो परेशान है । उप सभापति बाबुलाल कुलदीप ने बताया कि सुअरो मालिको को नगरपरिषद ने नोटिस देकर सुअरो को बाडे में डालने को कहा गया और उन्हे तीन दिन का समय दिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here