राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 15 में विशेष आवश्यकता वाले बालकों के माता-पिता परामर्श कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भंवरलाल डूडी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि विकलांग विद्यालय सुजानगढ़ के प्रबन्धक राकेश कुमार शर्मा, अध्यापक सुनील कुमार स्वामी, विशेष शिक्षा के आर.पी. मंगलाराम गुर्जर, लक्ष्मणराम व सुल्तानसिंह आदि ने नि:शक्त बच्चों को सम्बलन, पुर्नवास के बारे में बताया तथा नि:शक्त बच्चों को उनके माता-पिता सबल प्रदान करे और आगे की पंक्ति व विवेक का संयोजन करावे। कार्यशाला में नि:शक्त बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने की प्रक्रिया आदि के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विशेष शिक्षा सर्व शिक्षा अभियान चूरू के जिला कार्यक्रम अधिकारी चरणसिंह ने कार्यशाला का अवलोकन किया।