रामलीला में हुआ लक्ष्मण परशुराम संवाद

Ram Leela

स्थानीय भौजलाई रोड स्थित श्रीराव बीदाजी राठौड सस्थांन में चल रामलीला महोत्सव में जन सैलाब उमडा । सोमवार रात्री को रामलीला में श्रीपरशुराम -लक्ष्मण संवाद भगवान श्रीराम सीता विवाह का संजीव चित्रण का दर्शको ने आनंद लिया। रामलीला महोत्सव के महनत धनश्याम महाराज ने बताया कि हमारा धर्म प्रचार के उद्देश्य सें रामायण रामलीला मंडल काशी उ,प्र के कलाकारो के द्वारा रामायण पर आधारित रामलील में सोमवार को परशुराम व लक्ष्मण संवाद के अलावा भगवान श्रीराम व सीता का विवाह का संजीव दृश्य एवं संवाद का दर्शको ने तालिया बजा कर आंनद लिया । रामलीला के विरेन्द्र व्यास ,आंनद उपाध्याय ,हीरालाल ,महेश पाण्डेया राम मिश्रा ,रमेश मिश्रा लालजी ,सुनिल तिवारी ,रामेश्वर पाण्डेय रमेश पाण्डेय पंकज दुबे सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी गुलाब पाण्डेय ,रामराज भण्डारी आशीष भंडारी ,सोनु मिश्रा ,गब्बर कामेडी ,ढोलक पर विजय शंकर पाण्डे ने रामलीला में विभिन्न अभिनय कर दर्शको से वाह वाह लूटी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here