बढ़ते कार्यभार से राहत दिलाने की मांग

Rajasthan village Sevak Sangh

राजस्थान ग्राम सेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा तहसीलदार, विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बढ़ते हुए कार्यभार की समीक्षा कर राहत प्रदान किये जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री एवं मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम भेजे गये ज्ञापन में ग्राम सेवकों ने लिखा है कार्यभार में निरन्तर वृद्धि होने से उन्हे अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी पूनर्विवेचना कर समस्या का समाधान करने की मांग ग्राम सेवकों द्वारा ज्ञापन में की गई।

कार्यवाहक विकास अधिकारी भंवरलाल बिजारणियां को ज्ञापन सौंपते समय ग्राम सेवक संघ सुजानगढ़ के अध्यक्ष रामानन्द फलवाड़िया, मंत्री जुगलकिशोर, सरदारसिंह कासनिया, कमलकान्त बैदी, भंवरसिंह शेखावत, वीरेन्द्र शर्मा सहित अनेक ग्राम सेवक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here