4 सितम्बर को बंद रहेगी निजी शिक्षण संस्थायें

CLOSED Rubber Stamp over a white background.
CLOSED Rubber Stamp over a white background.
CLOSED Rubber Stamp over a white background.

सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं द्वारा कल 4 सितम्बर शुक्रवार को निजी शिक्षण संस्थान बंद रखने का निर्णय किया है। गुड शेपर्ड कान्वेन्ट स्कूल में आयोजित बैठक में निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों ने सरकार पर आरटीई के तहत निजी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत गरीब बच्चों की फीस का पैसा समय पर नहीं देने और भौतिक सत्यापन के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाया है।

बैठक में चार सितम्बर शुक्रवार को सुजानगढ़ तहसील स्तर के सभी निजी विद्यालयों को बंद रखकर सरकार की दमनकारी नीतियों का संस्था संचालकों द्वारा जयपुर में विरोध करने का निर्णय लिया गया। इस पर भी सरकार द्वारा निजी शिक्षण संस्थानों की मांगे नहीं माने जाने पर आगामी 16 सितम्बर को विधानसभा के घेराव का निर्णय भी लिया गया है। बैठक में मनोज मितल, दाऊद काजी, नोपाराम मण्डा, ललित स्वामी, रविन्द्र, असगर, संजय बोथरा, श्योपाल, भुनेष आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here