
निकटवर्ती ग्राम जिली की एक महिला ने सांडवा पुलिस थाने में इस्तगासे के आधार पर बिजली विभग के सहयाक अभियन्ता सहित नौ जनों के खिलाफ लज्जा भंग करने का मामला दर्ज करवाया है। महिला ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता बीदासर ओमप्रकाश जांगीड, कनिष्ठ अभियंता छापर राकेश कुमार, विनोदकुमार, कनिष्ठ अभियंता बम्बू मनीष कुमार, कनिष्ठ अभियंता बीदासर नरसीलाल, विधुत कर्मचारी बीदासर मनोजकुमार डूकिया, रमेशकुमार, भूपेन्द्र गोदारा वाहनचालक लक्ष्मीनारायण जाट पर आरोप लगाया की इन लोगों ने 17 सितम्बर को करीब दो बजे एक राय हो कर मेरी ढाणी रोही जिली की रोही में बनी ढाणी में एक गाड़ी लेकर आये और हमारी ढाणी का बिजली का मिटर उतार लिया।
ढाणी में हम परिवार सहित रहते है 17 सितम्बर को मेरे पत्ती मुन्ने खां सुबह 7 बजे सुजानगढ़ चले गये थे । उक्त लोगो ने मुझे गन्दी गन्दी गलियां निकली और कहा की हम बिजली विभाग के आदमी है। हमें मना करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, फिर उनमें से एक ने मेरे ललाट पर लकड़ी की मारी, मेरी लज्जा भंग करने की नियत से मेरी चोटी पकड़ कर धक्का दिया और मेरे कपड़े फाड़ दिए । मेरे हल्ला करने पर पड़ोस से खुर्शीदा, फारुख, हनुमानदास भाग कर आये और मुझे छुड़ाया। शाम को जब मेरे पत्ती आये तो मेंने सारी बात उनको बताई । सांडवा पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू की ।