मा. भंवरलाल ने ली सभापति एवं पार्षदों की बैठक

PCC Vice President Master Bhanwar Lal Meghwal

पीसीसी उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल रविवार को अपने आवास पर नव निर्वाचित सभापति एवं उप सभापति पार्षदो की बैठक ली । बैठक मे पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने शहर के सोन्र्दयकरण के लिए रास्ते पर पडे पत्थरो को हटाये और स्टेशन रोड की सडक ठीक करवाने हरिजन बस्ती ,बाईपास नालो से कचरा निकलवाये ,ढीले तारो को कसाने रोशनी सफाई व्यवस्था ,लोहे के खभों पर ध्यान देने का आदेश दिया । इस मौके पर सभापति सिकन्दर अली ने सभी पार्षदो को साथ लेकर विकास की रफ्तार बढाई जाएगी ।

राधेश्याम अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा एवं लोकसभा चुनावो से पंचायतराज ,निकाय चुनाव में काग्रेस का वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ उसको बरकरार रखने के लिए नगर की समस्याओ का समाधान समय पर करे । इस मौके पर उप सभापति बाबुलाल कूलदीप रामनाराण प्रजापत ,उषा बगडा,दाऊद काजी ,मधु बागरेचा , श्रीराम भामा लालचंद शर्मा ,श्यामलाल गोयल मो खालिद गोरी सहित अनेक काग्रेस के पार्षद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here