
ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं जीवेएम एज्यूकेशन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डा. जे.के. सकरवाल की अध्यक्षता में किया गया। समाजसेवी मूलचन्द तिवाड़ी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में माणकचन्द सराफ विशिष्ट अतिथि थे। विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों के बैज लगाकर उन्हे सम्मानित किया गया। समारोह में अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य सुकेश पचौरी व अध्यापकों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। डा. जे.के. सकरवाल ने कहा कि वर्तमान युग में बच्चों में जिज्ञासा के साथ आगे बढऩे के लिए प्रतिस्पद्र्धा होनी चाहिये। मूलचन्द तिवाड़ी ने स्वच्छ भारत अभियान के साथ ही नशा मुक्त समाज की संरचना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन विष्णुप्रसाद शर्मा व नीरज शर्मा ने किया।