तोषनीवाल ने की कार्यकारिणी की घोषणा

Maheshwari Sabha

माहेश्वरी सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विमल तोषनीवाल एवं मंत्री श्रवणकुमार तोषनीवाल ने सभा के पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति की घोषणा की। कार्यसमिति में रोहित कांकाणी उपाध्यक्ष, श्यामसुन्दर करवा उपमंत्री, परमेश्वरलाल करवा विधि मंत्री, दामोदर करवा संगठन मंत्री व हिसाब निरीक्षक, अशोक जाजू कोषाध्यक्ष, रतनलाल तोषनीवाल भण्डारनायक, ओमप्रकाश लाहोटी ट्रस्ट प्रतिनिधि के साथ ही दीनदयाल तापडिय़ा व पवन कुमार चितलांगिया सहित 12 जनों को कार्यसमिति सदस्यों व 9 जनों को स्थाई आमंत्रित सदस्यों की भी घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here