अपहरण कांड के तीन आरोपी पकड़े

Kidnapping

नागौर से गत दिवस को एक स्कूली बच्चे का अपहरण करने वाले स्कूली बच्चे को बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बड़ी घटना के बारे में छापर थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फें्रस में मीडिया को सम्बोधित करते हुए एसपी राहुल बारहठ ने जानकारी दी कि बीदासर थाने के दो कांस्टेबल रणजीत व राकेश कुमार की सतर्कता के चलते इस घटना का समय रहते खुलासा कर बच्चे को बचाया जा सकता। एसपी ने बताया कि बीदासर में संदिग्ध गाड़ी घूमने के का शक होने पर दोनों कांस्टेबलों ने बीदासर थाने पहुंचकर जानकारी दी।

इस दौरान थाने में सफेद कार में बच्चे के अपहरण की जानकारी मिली। इस दौरान आरोपियों में से रामराज बस स्टेंड पर वापस भागने के लिए उतर गया। लेकिन जनता के सहयोग और एक टैक्सी चालक के सहयोग से पुलिस बल ने उसे जल्द ही पकड़ लिया। उसके बाद सफेद कार को पकड़ने के लिए पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी करवाई और कार का पीछा। धर्मास गांव के पास आरोपी बच्चे व गाड़ी को छोड़कर भाग गये। जिस पर पुलिस गाड़ी के पास पहुंची तो वह खाली मिली। पुलिस ने बच्चे को इधर-उधर तलाशा तो वह पैदल मिला। उसके बाद धर्मास गांव के ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक आरोपी वीरेंद्रसिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद सुबह तक पीछा कर बीकानेर जिले से आरोपी श्रवण विश्रोई को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की।

बहादुर कांस्टेबलों का होगा सम्मान
एसपी ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि दोनों बहादुर कांस्टेबलों रणजीत व राजेश कुमार को सम्मानित करवाया जायेगा और सरकार से इनके प्रमोशन की मांग प्रस्ताव भेजकर की जायेगी। एसपी बारहठ ने दोनों जवानों के कार्य और सजगता की तारीफ करते हुए आम जनता से इस प्रकार की घटनाओं में पुलिस के प्रति सहयोगात्मक रवैया रखने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here