केडी चारण ने गुरूवार को एडीजे कार्ट में सरेंडर किया है । सूत्रो के अनुसार गनोडा हत्याकांड का आरोपी केडी चारण पिछले एक सितम्बर को न्यायालय ने पेश नही होने पर न्यायालय ने उसकी वेल जब्त करने के आदेश दिये थे । केडी चारण गुरूवार को अचानक न्यायालय पेश होकर अपने आपको सरेंेडर कर दिया ।
जानकार सूत्रो से ज्ञात हुआ कि सीताराम चौधरी फायरिग प्रकरण में आरोपी केडी चारण नियमित पेशी पर गुरूवार को हाजिर हुआ । थानाधिकारी अनिल मूंड ने बताया कि 2011 को गनोडा के शराब ठेका सेल्समैन के भाई की हत्या एवं भोजलाई चोराहै पर फायरिग करने का आरोप आनंदपाल एवं केडी चारण सहित कई जनो नामजद आरोपी है । थानाधिकारी अनिल मूड ने बताया कि केडी चारण को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये है ।