स्थानीय भोजलाई बास में गोपीनाथ जी मदिंर प्रागंण में शुक्रवार रात्रि को जनमाष्टमी की पूर्व संध्या पर व विश्व हिन्दु परिषद की 50वीं वर्षगांठ के आयोजन पर बजंरग दल व विश्व हिन्दु परिषद ,श्री बालाजी मस्त मण्डल ,भौजलाई बास नवयुवक मण्डल ,शिवसेना सुजानगढ द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का शुभारम्भ गायक कलाकार जितेन्द्र नारायण ने महाराज गजांन्नद आओ नी म्हारी सभा में रगं बरसाओ भजन से शुभारम्भ किया गया। भजन संध्या में नवलगढ के विकास पारीक ने भजनो की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर उपसभापति बाबुलाल कुलदीप ,वार्ड पार्षद बुद्धिप्रकाश सोनी ,मधु बागरेचा ,मदन भारी , प्रदीप सिंह ,गणेश मण्डावरिया ,ओमप्रकाश गुलेरिया ,भाजपा शहर अध्यक्ष वैघ भंवरलाल शर्मा का कार्यक्रम में सचांलन समिति के सदस्यो ने माल्यापर्ण व दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया ।
गोपिनाथ मंदिर के पुजारी लालंचद कौशिक ने बताया कि भजन संध्या में दिल्ली की मनोज रिया शर्मा पार्टी द्वारा भगवान शिव ,राम लक्ष्मण की ,सुदामा सहित अन्य भगवान की जीवन्त झांकिया उपस्थित भक्तजनो को दर्शन करने को मिली । भजन संध्या में श्री श्याम संग फुलो की होली का विशेष रहा । भजन संध्या मेंं अखेचन्द पाडींया ,सुनिल तिवाडी ,हेमंत तिवाडी ,हरीश जोशी , राजकुमार लाटा ,मनोज तिवाडी ,अभिषैक कौशिक , राजकुमार बोहरा ,भवानीशकंर बोहरा नवरत्न पुरोहित ,पियुष पारीक ,भवानीशंकर पारीक सहित सैंकडो कस्बे के व्यापारीयो सहित वरिष्ट नागरीकगण भी देर रात तक श्रोता भजनो का आन्नद ले रहै थे।