जलझुलनी एकादशी पर्व पर नगर के विभिन्न मंदिरो से भगवान कृष्ण की सवारी निकाली गई। गुरूवार शाम को गोपाल कृष्णा राधे कृष्णा के उद¸घोष शहर के मार्ग गुंजायमान हो गये। जल झूलनी एकादशी पर नाथो तालाब पर मेला भरा गया। जहां पर झांकियों के साथ आये विभिन्न मंदिरों के पुजारियो ने भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भगवान की सवारी की पूजा-अर्चना कर भगवान कृष्ण के दर्शन कर फलो का प्रसाद चढाया। इसी प्रकार सालासर में जलझूलनी एकादशी को श्री बालाजी मंदिर से भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा निकलते हुए श्री बालाजी बगीचे पहुंची जहां पर बने तालाब से जल लाकर भगवान का अभिषेक किया गया और आरती की गई साथ ही भजनों का आन्नद लेते हुए श्रद्धालु गण गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो के जयकारों से गुंजायमान हुआ परिसर।
इसी कृम में मनमोहक झांकिया भी निकाली गइ भगवान षिव पार्वती, रामभक्त हनुमान, राधाकृष्ण सहित देवी देवताओं की निकाली गई। हाथों में लाल ध्वज लिए पुजारी परिवार और ग्रामीण जन झूमते नाचते भगवान की पालकी के साथ नजर आये मंदिर प्रवेष द्वार पर गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा की गई । इस अवसर पर रमेष पुजारी, विश्वनाथ पुजारी ,श्री कंात पुजारी, देवकीनंदन पुजारी, धनराज पुजारी, महावीरप्रसाद पुजारी,महैन्द्र पुजारी, संपत पुजारी, जयप्रकाश पुजारी, पवन पुजारी, हनुमान सेवा समिती के अध्यक्ष विजय कुमार पुजारी सहित पुजारी परिवार व गा्रमीणजनों के साथ साथ आस पास के क्षैत्रों से आये हुए ग्रामीणेां ने हिस्सा लिया । इस मौेके पर पुलिस प्रषासन चाक चौबंद नजर आया।