कस्बे के नया बाजार में लोक देवता केसरिया कंवर का मेला भरा। मेले में सुबह से ही केसरिया कंवर के धोक लगाने वालों की भीड़ उमडऩी शुरू हो गई थी, जो दोपहर बाद तक जारी रही। श्रद्धालुओं ने केसरिया कंवर के सिरनी सहित मीठे पकवानों का भोग लगाया। रविवार को गोगा नवमी होने के कारण श्रद्धालुओं ने मेले से गोगा जी के घोड़ों की भी खरीद की तथा बच्चों ने भी खिलौनों की खरीददारी के साथ चाट, आईसक्रीम का स्वाद लिया।