
सुजानगढ क्षेत्र के मदिंरो में गणेश चतुर्थी का महापर्व गुरूवार को धूम-धाम से मनाया गया। लाडंनू रोड़ स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय के पास रिद्धी-सिद्धी मदिंर में गुरूवार सुबह से भगवान श्री गणेश के दर्शनो की भीड़ लगी रही । रिद्धी-सिद्धी मदिंर में केक काटकर श्रद्धालुओ द्वारा जन्मोत्सव मनाया गया। इसी प्रकार श्री लक्ष्मीनाथ मदिंर में 24000 लडडूओ का भोग भगवान श्री गणेश को लगाया गया। लक्ष्मीनाथ मदिंर में भक्तो की भीड दर्शन के लिए लगी रही । इसी प्रकार जीवेम एज्यूकेशन द्वारा प्रबन्धित ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणेश चतुर्थी का महापर्व धूम-धाम से मनाया । ओसवाल स्कुल में गणेश जी की वेशभुषा में सुन्दर झांकी का प्रदर्शन किया।