सुजला महाविद्यालय के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र गोदारा के नेतृत्व में नव निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष विकास सारण एवं पदाधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गत दिवस को शिष्टाचार भेट कर सुजानगढ आने का न्योता दिया । महेन्द्र गोदारा ने बताया कि पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर सुजला कालेज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किया । अशोक गहलोत ने छात्रसंध के पदाधिकारियो से परिचय करते हुए विचार करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर विमल गोदारा ,जगदेव घिटाला राजेन्द्र मेघवाल ,ओमप्रकाश कस्वा ,बजंरग गाूेदारा ,राजु सारण ,ओमप्रकाश सारण हरी बिरडा ,धमेन्द्र खोखर ,कुलदीप सारण ,सहित अनेक छात्र थे ।