पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने की गहलोत से मुलाकात

Former Chief Minister Ashok Gehlot

सुजला महाविद्यालय के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र गोदारा के नेतृत्व में नव निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष विकास सारण एवं पदाधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गत दिवस को शिष्टाचार भेट कर सुजानगढ आने का न्योता दिया । महेन्द्र गोदारा ने बताया कि पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर सुजला कालेज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किया । अशोक गहलोत ने छात्रसंध के पदाधिकारियो से परिचय करते हुए विचार करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर विमल गोदारा ,जगदेव घिटाला राजेन्द्र मेघवाल ,ओमप्रकाश कस्वा ,बजंरग गाूेदारा ,राजु सारण ,ओमप्रकाश सारण हरी बिरडा ,धमेन्द्र खोखर ,कुलदीप सारण ,सहित अनेक छात्र थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here