डेंगू के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कस्बे के होली धोरा में फोगिंग की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मेल नर्स सैकण्ड कन्हैयालाल सैनी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दीपचन्द एवं चालक सम्पत द्वारा होली धोरा के मदरसे के पास एवं ताल में फोगिंग की गई। इस अवसर पर पार्षद इकबाल खान भी उपस्थित थे।