अकीदत के साथ मनाया ईदुल अजहा

Eid al-Adha

हजरत इब्राहीम एवं उनके लाडले पुत्र इस्माईल की सुन्नत को अदा करने के लिए कुर्बानी का त्यौंहार ईदुल अजहा निहायत अकीदत के साथ मनाया गया। फज्र की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने कब्रिस्तान मे जाकर अपने मरहूम रिश्तेदारों के लिए मगफिरत की दुआ की। ईदगाह मस्जिद, तकिया हजरत बदरूद्दीन शाह, नई ईदगाह मस्जिद, छींपों की मस्जिद, मस्जिद लीलगरान, मक्का मस्जिद, मदरसा कायमखानियान में ईदुल अजहा की नमाज अदा की गई। ईदगाह मे ईद-ए-कुरबानी की फजीलत बयान की गई। इमाम मोहम्मद अकरम रजा ने नमाज अदा करवाई तथा आपसी भाईचारा, मुल्क की तरक्की, सबकी सेहत एवं मक्का शरीफ के हादसे में हुए शहीदों के लिए मगफिरत की सामूहिक दुआ की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर तथा हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर तकिया हजरत बदरूद्दीन शाह में राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के न्यायाधिपति माननीय मो. रफीक खान ने नमाज अदा करने के बाद सभी को ईद की मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर मो. असलम खान पटवारी, नूर मोहम्मद कायमखानी, इलियास खान, युनूस खां हासमखानी सहित अनेक मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे। इसी प्रकार ईदगाह मस्जिद में विधायक खेमाराम मेघवाल, नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, पार्षद पवन चितलांगिया, गणेश मण्डावरिया, दिनेश गौड़, नीलम कुमार गंगवाल, सिराज खान, एड. मो. दयान, पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के भाई भागीरथ मेघवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, पार्षद मो. मुंशी, लालचन्द शर्मा, बजरंग सैन, अमित मारोठिया, विद्याप्रकाश बागरेचा, इकबाल खान बबलू, पूर्व पालिका अध्यक्ष हाजी गुलाम सदीक छींपा, मो. इदरीश गौरी, अब्दूल मजीद धोलिया सहित अनेक लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here