डेंगू के दो और रोगी मिले

dengue

क्षैत्र में इन दिनो डेगू ने पांव पसार कर आस पास के इलाके में डेंगू रोगी की संख्या बढ रही है । स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में एक दो डेगू के लक्षण के रोगी प्रतिदिन आ रहे है। जानकारी के अनुसार एक पखवाडे के दौरान डेंगू के रोगी के पहन्द्र रोगी पाये गए। जबकि प्राईवेट अस्पतालों के आंकडे अलग है। डॉ दिलीप सोनी ने बताया कि मंगलवार को सरकारी अस्पताल में दो रोगी डेंगू के आए जिसमें एक रोगी पॉजिटिव पाया गया जिसे बीकानेर रैफर किया गया है।

सरकारी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार आठ रोगियो सैम्पल लिये गए जिसमें दो रोगियों के डेगू पाया गया। सरकारी अस्पताल के चिकित्सक दिलीप सोनी ने बताया कि श्रवणकुमार पुत्र विजय कुमार वार्ड नं 5 निवासी सुजानगढ के सैम्पूल लिया गया, जिसकी जांच में डेगू पॉजिटिव आने पर उक्त रोगी को बीकानेर रैफर किया गया। इसी प्रकार पवन कुमार पुत्र नेमाराम लुहार निवासी बीदासर में भी डेंगू के लक्षण पाये गए है । इसी प्रकार सोमवार को सुजानगढ के वार्ड 25 की रहने वाली कौशल्या के भी डेगू का संदेह हुआ है, जिसका उपचार राजकीय चिकित्सालय में चल रहा है। मौसम परिर्वतन के साथ ही मौसमी बिमारियो में इजाफा हो रहा है। सरकारी अस्पताल में प्रतिदिन का आऊड डोर निरन्तर बढ रहा है। जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल का आऊ टडोर एक हजार से पार हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here