
सिद्धपीठ सालासर धाम में बुधवार शाम को दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने श्री बालाजी महाराज के सपरिवार दर्शन कर पूजा अर्चना की पूजा राकेश पुजारी, अजय पुजारी ने करवाई ।गोयल ने दर्शनों के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बालाजी महाराज में अटूट आस्था है जयपुर आया हुआ था कार्यक्रम में तो बालाजी के दर्शन करने भी आया हूं रात्री विश्राम करने के बाद गुरूवार को सुबह सवामणी का भोग बाबा को लगाकर खाटूश्यामजी के भी दर्शन करने के लिए रवाना होंगे। इस अवसर पर पुजारी परिवार द्वारा गोयल को बालाजी महाराज की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया।