निकटवर्ती ग्राम तेहनदेसर में 60वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 19वर्ष में शेखावाटी एजुक्ेशन ग्रुप के छात्रो ने फाईनल मैच जीत कर अपना दबदबा कायम कर ट्रोफी पर कब्जा किया । शेखावाटी एज्युकेेशन ग्रुप ने क्रिकेट प्रतियोगिता में विजय हो कर लौटे छात्रो का स्वागत किया। सस्ंथा सचिव विजेन्द्र डारा ने खिलाड़ियो को जीवन में खेल जगत में आगे बढ़ कर नाम रोशन करने की प्रेरणा दी । निदेशक रामनारायण शारण ने प्रधानाचार्य नानुराम सिंवल ने खिलाड़ियो का विधालय में तिलक लगा कर स्वागत किया । इस अवसर पर अध्यक्ष रामनारायण केवटिया ,प्रभुराम ,तोलाराम ,राजूराम केवटिया ,तारांचद ,मदनलाल आदि उपस्थित थे ।