भौजलाई चौराहे पर गत रात्री को मौहल्लेवासियों द्वारा वार्ड नं. 40 के पार्षद गणेश मण्डावरिया, वार्ड नं. 34 के पार्षद प्रदीपसिंह व वार्ड नं. 41 की पार्षद बरजीदेवी गुलेरिया के पति ओमप्रकाश गुलेरिया का अभिनन्दन किया गया। समाजसेवी रामसिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित अभिनन्दन समारोह में पूर्व सरपंच सवाईसिंह, पार्षद गणेश मण्डावरिया, प्रदीपसिंह, बरजीदेवी गुलेरिया, दीपक कुमार मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत कालू तेजस्वी, शिव ढ़ेनवाल, प्रेम भार्गव, श्रवणसिंह, सुरेश माडेसरा, किशनसिंह, गणेश बावरी, मदन प्रजापत, कैलाश स्वामी, शिव ढ़ेनवाल, कालू तेजस्वी, विक्की गोयल, रामस्वरूप बारवासा, धारूराम जाट, गणेश बुरड़क, लीलाराम चौधरी, राजेश सुंगत, कालूराम खटीक, मदनलाल प्रजापत, पूर्व पार्षद मोहनलाल प्रजापत, डूंगरमल जाटोलिया, अभिषेक कौशिक, मांगीलाल काजी, किशनसिंह, गिरधारीलाल मण्डावरिया, ओमप्रकाश पेन्टर, पप्पू मिठाईवाला, डूंगर जाटोलिया, पन्नालाल बाकोलिया, अमरचन्द भाटी ने स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए पार्षद गणेश मण्डावरिया ने कहा कि भोजलाई रोड़ का निर्माण, पानी की निकासी की व्यवस्था, विद्युत का तीसरा तार खींचवाने के प्राथमिकता से करवाने के साथ ही सबको साथ लेकर वार्ड का विकास एवं समस्याओं के समाधान करवाऊंगा। मण्डावरिया ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक आदमी तक पंहूचे इसके प्रयास करूंगा तथा पानी-बिजली की समस्याओं के समाधान के साथ ही सड़क निर्माण करवाऊंगा। मण्डवारिया ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़, काबिना मंत्री युनूस खान, विधायक खेमाराम मेघवाल एवं सांसद राहूल कस्वां से मिलकर वार्ड की प्रत्येक समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करूंगा। मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए मण्डावरिया ने कहा कि 1995 में भौजलाई बास से राजनीति की शुरूआत करने के बाद अलग-अलग वार्डों से लगातार पांच बार पार्षद का चुनाव आप सभी के आर्शीवाद से जीत पाया हूं। कार्यक्रम का संचालन सुनील तिवाड़ी ने किया।