भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने विद्यायक खेमाराम मेघवाल को पत्र प्रेषित कर नगरपरिषद में सफाई कर्मचारियों की भर्ती करवाने की मांग की है। पत्र में मोर्चा के जिला मंत्री गंगाधर लाखन, संजय आर्य, सुनील सियोता, रतनलाल नायक, मिथुन सियोता, राजीव चांवरिया ने लिखा है कि गत वर्ष नगरपरिषद में 73 सफाई कर्मचारियों की भर्ती राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत हुई थी। जिनमें से मात्र 29 सफाई कर्मचारियों की लॉटरी के द्वारा भर्ती की गई थी। पत्र में दीपावली से पूर्व शेष 44 सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने की मांग के साथ ही वार्ड नं. 36, 37 व 40 को सफाई जोन से हटाने की भी मांग की गई है।