सभापति खिलजी ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ

Chairman Sikandar Ali Khilji

राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने कहा कि बालिका शिक्षा आज के समय की महती आवश्यकता है। सेवा भारती के अध्यक्ष शंकर सामरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युवा साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा ने कहा कि विज्ञान के विकास से मानवीय सभ्यता ने ऐतिहासिक प्रगति की है।

कच्छावा ने कहा कि ज्ञान-विज्ञान के साथ हमारे सद्संस्कार व्यक्तित्व विकास का आवश्यक तत्व है। प्राचार्या सरोज वीर पूनियां ने आयोजन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। विज्ञान शिक्षक लक्ष्मण खत्री ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में मानसी जोशी का जल संरक्षण मॉडल प्रथम, रेखा खटीक का बहुरूप दूरदर्शी द्वितीय व नीतू प्रजापत का विद्युत जनरेटर तृतीय स्थानी पर रहा। सुशीला जाखड़ के लोह संचारण व दिव्या प्रजापत के चुम्बकीय यंत्र ने सराहनीय पुरूस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता में मोनिका रैगर प्रथम, ज्योति प्रजापत द्वितीय व सुशीला जाखड़ तृतीय रही। अतिथियों ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में डिम्पल कंवर प्रथम व पूजा प्रजापत द्वितीय रही। संचालन स्नेहप्रभा मिश्रा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here