
फल एवं संब्जी मंडी एसोसियन सुजानगढ़ द्वारा नव निर्वाचित सभापति सिकन्दर अली खिलजी ,उप सभापति बाबुलाल कुलदीप का सम्मान फल एवं संब्जी मंडी एसोसियन के अध्यक्ष मुंशी पंवार, मंत्री भीकम चन्द शर्मा, संरक्षक मो. कासम पंवार, नरेंद्र मोदी , राकेश मोदी, लाल चन्द माली, मुकेश मोदी के द्वारा फूलो की माला पहनाकर किया गया । सभापति सिकन्द्रर अली खिलजी ने उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहर के सौन्दर्य, विकास, सफाई, रोशनी व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है और जनता ने कांग्रेस में आस्था व्यक्त की उस पर सभी का सहयोग लेते हुए खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा।