झूठा मुकदमा करवाने का आरोप

Former sarpanch

जानलेवा हमले के मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग उपखण्ड अधिकारी के नाम तहसीलदार कुंजबिहारीलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपकर की गई। ज्ञापन में लिखा है कि बाबूलाल जाट द्वारा 11 सितम्बर को सुजानगढ़ थाने में असलम, आकीब व शोयब के खिलाफ घर में घूसकर मारपीट करने के आरोप का मामला दर्ज करवाया है, जबकि उक्त तीनों व्यक्ति उस समय वहां पर नहीं थे। ज्ञापन में बताया गया है कि मो. असलम द्वारा 23 अक्टूबर 2013 को बाबूलाल जाट के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज करवाया गया था, जो न्यायालय में विचाराधीन है।

जिस पर बाबूलाल ने कहा था कि उक्त प्रकरण विड्रॉ कर लो नहीं तो खैर नहीं है। ज्ञापन में बाबूलाल द्वारा द्वेषतापूर्ण आशय से असलम आदि पर झूठा मुकदमा करवाने का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में अब्दूल मजीद धोलिया, शाहिद खान, महेन्द्र आर्य, शोयब खान, सैजू खान, पार्षद इकबाल खान, हसन खान, शौकत खान, रज्जाक खान, काम्बली, शेर मोहम्मद, आरीफ, नानूराम, पप्पू, किशन, नेमीचन्द जाट, अमजद खान, कालूराम जाट, हेमाराम जाट, भंवरू खां सहित अनेक लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here