शहीद-ए-आजम भगतसिंह के जीवन पर शोद्य करने के लिए शोद्यार्थी

Bhagat Singh

नौजवान सभा द्वारा गांधी चौक के सार्वजनिक मंच पर शहीद-ए-आजम भगतसिंह के जीवन पर शोद्य कार्य करने वाली इतिहास की शोद्यार्थी डा. चयनिका उनियाल पण्डा का शॉल, पुष्पहार, व प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा भगतसिंह के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सभा के संरक्षक सुगनचन्द रूलाणियां ने आयोजकीय पृष्ठभूमि की जानकारी दी।

सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या सन्तोष व्यास, किसान सभा के जिला अध्यक्ष हीरालाल कलवानियां, एड. बजरंगलाल चोयल, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, छात्र संघ अध्यक्ष विकास सहारण, धर्मपाल गोदारा, युवा दृष्टिकोण के आर.सी. उनियाल, सतीश सैन, पीथाराम ज्याणी, कैप्टन हनुमान चन्देलिया, मुकेश रावतानी ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर डा. चयनिका उनियाल पण्डा ने कहा कि भगतसिंह के जीवन का क्रान्तिकारी पक्ष ही लोग जानते हैं, परन्तु उनके राजनैतिक पक्ष से लोग अनजान है। भगतसिंह एक प्रखर राजनैतिक चिंतक व समाजसुधारक भी थे। डा. उनियाल ने भगतसिंह से जुड़े अनेक संस्मरण सुनाए। सभी वक्ताओं ने भगतसिंह के विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया। कार्यक्रम में संगीत साधना संस्थान के सांवरमल प्रजापत व नरेन्द्र प्रजापत ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये। इससे पूर्व नेताजी सुभाष पार्क से चेतना रैली निकाली गई, जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी चौक पंहूची।

चेतन रैली को नगरपरिषद के सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली का जगह-जगह पर स्वागत किया। कार्यक्रम में केशर डूंखवाल, रमेश गोदारा, अंकित डूंखवाल, राकेश टोकसिया, विमल सैनी, मुरारी कड़वासरा, सुरेन्द्र भामू, नगेन्द्र रणवां, गौतम डूंखवाल, तनवीर, दीनदयाल स्वामी, वेदप्रकाश वर्मा, आनन्द गुर्जर, रमेश नाई, निर्मल छरंग, संदीप टाक, हंसराज रेवाड़, हेमराज टाक ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सिंघी मन्दिर के ट्रस्टी चेतनप्रकाश सिंघी, मुमताज काजी, पार्षद श्रीराम भामा, अमित मारोठिया, महावीर मण्डा, खालिद गौरी, ललित शर्मा, केमिस्ट एसोशियसन के अध्यक्ष भोमाराम बिजारणियां, परमेश्वर रूलाणियां, एड. तिलोकचन्द मेघवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। सभा के अध्यक्ष रामनारायण रूलाणियां ने आभार व्यक्त किया। संचालन मरू देश संस्थान अध्यक्ष एड. घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here