लोक देवता बाबा रामदेव जी का मेला निकटवर्ती ग्राम ठरड़ा में भरा गया। मेले में आस-पास के गांवों के हजारों जातरूओं ने बाबा रामदेव जी के धोक लगाकर मन्नत मांगी। मेले में ग्रामीण अंचल की छाप पूरी तरह से नजर आ रही थी। मेले में मनिहारी, खाने-पीने, लाख के चूड़े, खिलौने, प्रसाद, कपड़ों, घरेलू सामान सहित अनेक प्रकार के सामान की सैंकड़ों दुकानें लगी हुई थी। मंगलवार शाम को शुरू हुआ मेला बुधवार देर शाम तक अनवरत जारी था। मन्दिर परिसर में भक्तो ने बाबा रामदेव के नारीयल ,बुदीं व निशान चढाकर बाबा को रिझाया व मन्नते के नारीयल बांधे। ग्राम ठरडा के सरंपच प्रतिनिधि कालूराम मेघवाल ने बताया की मेंले में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने बुधवार शाम तक दर्शन किए।
मेले में मंगलवार देर रात से ही श्रद्धालुओ का तांता लगा हुआ था। मंगलवार रात्री को भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। जिसमें गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर जातरूओं को भक्तिमय माहौल में डूबो दिया। मेले में किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना से निपटने के लिए पुलिस के जवान एएसआई रणजीतसिंह के नेतृत्व में मुस्तैदी से लगे हुए थे। गैस गोदाम से शुरू होकर बाबा रामदेव जी के मन्दिर तक भारी जनसैलाब होने से वाहनों को आगे नहीं ले जाने दिया जा रहा था। भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, जातरूओं को रेंगते हुए चलना पड़ रहा था। साम्प्रदायिक एकता के प्रतीक राम सा पीर के दर्शनार्थ सुजानगढ़ शहर के अलावा बोबासर, मलसीसर, हेमासर, कोलासर, मुरड़ाकिया, मींगणा, लोढ़सर, कसुम्बी, तंवरा सहित अनेक आस-पास के गांवों के हजारों जातरूओं ने धोक लगाई। मेले की व्यवस्थाओं में पुजारी ताराचन्द स्वामी सहित ओमप्रकाश बगड़िया, मदनलाल तोदी, महावीर बगड़िया, सुभाष बगड़िया, ताराचन्द जालान, धर्मेन्द्र खेतान, पवन दादलिका, गोपाल बगड़िया, पवन भरतिया, निखिल बगड़िया, हैप्पी बगड़िया सहित अनेक भक्त जुटे हुए थे। मेले में प्रदीप कुमार राजकुमार सरावगी के सौजन्य से भण्डारा भी संचालित हो रहा था। जिसमें जातरूओं को चाय-बिस्किट दिये जा रहे थे। मेले में अनेक जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा जातरूओं के लिए चाय-पानी की व्यवस्थायें की गई थी।
मेले में चैन स्नेचिंग गिरोह रहा सक्रि य
लोकदेवता बाबा रामदेव के मेले में चैन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय रहा। मेले के दौरान रामदेव बाबा के दर्शनो के लिए कत्तार में लगी तीन-चार महिलाओं के गले से सोने की चैन तोडने की वारदात सामने आई है। हालांकि पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लेकर उससे पुछताछ कर रही है। मेले में आई पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी की पत्नी सुनंदा भाटी ने बताया की बाबा रामदेव जी के दर्शनों के लिए कत्तार में लगी हुयी थी मंदिर के प्रवेशद्वार पर पहुंची तो पीछे से एक महिला ने मेरी सोने की चैन तोड ली। इसी प्रकार कौशल्यादेवी पत्नी रमेशचद्र इंदौरिया निवासी रेल्वे माल गोदाम के पीछे सुजानगढ ने बताया की बाबा रामदेव के दर्शन करने के लिए में कत्तार में लगी हुयी थी और दर्शन करके बाहर आयी तो मुझे गले में सोने क ी चैन नही मिली किसी अज्ञात ने मेरी सोने की चैन तोड़ ली। इसी प्रकार गावं रणधीसर निवासी सुमन जाट पुत्री लक्ष्मणराम जाट ने बताया की दर्शनो के लिए मैं और मेरी माँ बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए लाईन में लगे हुए थे और दर्शन कर आने के बाद मुझे गले में चैन नहीं मिली। इसी प्रकार 3-4 अन्य महिलाओ की भी चैन टूटने की सुचना है।
इनका कहना है :- बाबा रामदेव के ठरडा मेले में तीन महिलाओं की गले से चैन टूटी है। मामला दर्ज हो रहा है। एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया है, जिससे पुछताछ कर रहे है।
अनिल मूंड
थानाधिकारी सुजानगढ ।