प्रदेश के कुख्यात अपराधी आनन्दपाल सिंह के परबतसर के पास से फरार होने के बाद स्थानीय पुलिस ने सुजानगढ़ में भी नाकाबंदी कर दी। राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर गनोड़ा एवं भौजलाई चौराहे फायरिंग मामले में आनन्दपालसिंह की सुजानगढ़ न्यायालय में रोजाना पेशी पड़ रही थी। आनन्दपालसिंह बुधवार को सुजानगढ़ न्यायालय में पेशी पर आया था।
❤*Blood donation camp*❤ is also organise on 26 sep 15 at Blood bank Sujangarh by Samruddha Jeevan multistate Multi Purpose Cooperative Society branch Sujangarh don’t ignore please donate blood and save life
Contact 9828 47 59 77 Deepak Diloya