अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार कुंजबिहारीलाल शर्मा को ज्ञापन झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग की गई है। ज्ञापन में सरदारशहर तहसील के किसान इमीचन्द की बिजली बोर्ड के कर्मचारी की लापरवाही से करंट लगने से मौत हो जाने के बाद वहां के सरकारी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के समय चिकित्सकों द्वारा मृतक के परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने के बाद उपजे आक्रोश दिखाने पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने से लगी चोट का किसानों पर झूठा आरोप लगाकर दर्ज किये गये मुकदमों को वापस लेने, मृतक के आश्रितों को सहायता राशि दिलाने तथा दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन पर जयराम टांडी, नोरतन नाई, मुमताज काजी, धर्मपाल चौधरी, रामनारायण रूलाणियां, कुलपत रूलाणियां, शंकरलाल नायक, सांवताराम, रमेश गोदारा, सतीश डूंखवाल आदि के हस्ताक्षर है।