स्थानीय कृषि उपज मंडी की साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष राजू देवी ढाका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में सचिव प्रेम प्रकाश यादव ने गत बैठक की पृष्ठी करते हुए नये प्रस्ताव लिये । भंवरलाल ढाका ने बताया कि कृषि उपज मण्डी में नई सब्जी मंडी के दुकानदारो को नोटिस देकर आवटित दुकानो को खोल कर सब्जी मंडी चालू करवाने की कार्यवाही करने पर चचा की गई । स्टाफ क्वार्टस की मरम्मत एवं शोचालस एवं लेबर टेन शेट सहित अनेक प्रस्ताव रखे जो कि सर्व सम्मति से पारित किया गया ।
इस मौके पर पंचायत समिति के प्रधान गणेश ढाका ,कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी ,धमेन्द्र किलका ,सरपंच जैसाराम प्रजापत ,सुगनाराम मेघवाल ,बिरबल प्रजापत सहित अनेक सदस्य एवं कर्मी उपस्थित थे । इसी प्रकार स्थानीय कृषि उपज मंडी परिषर मे राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत सत्रह जनो को 14लाख 55 हजार के चैक उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य के सान्निध्य में विधायक खेमाराम मेघवाल कृषि उपज मंडी की अध्यक्षा श्रीमति राजुदेवी ढाका, भंवरलाल ढाका के अतिथ्य में वितरित किये गए । कृषि उपज मंडी सचिव प्रेम प्रकाश यादव ने बताया कृषि कार्य करते हुए हादसा हाने पर राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत सुजानगढ व बीदासर तहसील के आवेदको गठित कमेटी ने 14 लाख रूपये 55 हजार के चैक दिये गये ।