कबूतरबाजी के नाम पर साढ़े 12 लाख रुपये की ठगी कर लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। सुरेंद्र पुत्र सीताराम पारीक निवासी वार्ड न. 34 ने पुलिस को बताया है कि 14 मार्च 15 को मेरा भतीजा मुरली मनोहर और मैं अपने घर पर थे। तब धीरज निवासी बीकानेर, अशोक व गोलू प्रजापत निवासीगण जालंधर व हसन निवासी गंगानगर आये। आरोपियों ने कहा कि साढ़े बारह लाख में हम ऑस्ट्रेलिया भेज देंगे।
तब मैंने उनको मेरे भतीजे को भेजने के लिए कहा। सुरेंद्र का आरोप है कि इन लोगों ने मुरली मनोहर को विदेश भेजने के नाम पर साढ़े बारह लाख रुपये व पासपोर्ट ले लिया। न तो मेरे भतीजे को विदेश भेजा और न ही पैसे वापस दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।