शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान, 72.49 प्रतिशत ने किया मताधिकार का प्रयोग

Voting

नगरपरिषद चुनाव के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। नगरपरिषद के 45 वार्डों में 148 उम्मीद्वारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो गया। सोमवार सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक 72.49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान एक-आध जगह पर तनातनी के अलावा कहीं से भी किसी भी प्रकार के अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुए हैं। मतदान को लेकर बुर्जुगों और युवाओं में उत्साह देखते ही बनता था।

मतदान केन्द्रों पर महिलाओं एवं पुरूषों की लम्बी-लम्बी कतारें लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी भागीदारी को लेकर उनके उत्साह को दर्शा रहा था। मतदान के दौरान शहर के सभी व्यापारिक संगठनो ने एक राय होकर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। मतदान केन्द्रों के बाहर मेले का सा माहौल था। मतदान के दौरान बाजार सुने और मतदान केन्द्र आबाद थे। होली धोरा के मतदान केन्द्र पर 110 वर्षिय रहीमन बानो पत्नी अलादीन खां ताजनाण ने अपने परिजनों के साथ आकर वोट दिया वहीं ओसवाल स्कूल मतदान केन्द्र पर 92 वर्षिय ज्यानादेवी पत्नी प्रेमसुख माली ने अपने परिजनों के साथ आकर मतदान किया।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here